गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा होली मिलन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह का किया आयोजन

लखनऊ। गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति (पंजीकृत) लखनऊ द्वारा रविवार को होली मिलन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन ज्ञान सरोवर स्कूल, वृन्दावन योजना लखनऊ में किया गया।

समिति द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का शुभारभ समारोह कें मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल, महापौर लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि बृजमोहन शर्मा पार्षद, इब्राहिमपुर प्रथम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी एवं पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यापर्ण कर पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

होली मिलन कार्यक्रम के साथ ही समिति द्वारा वृद्धजन सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित किया। वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम में समाज के वयोवद्ध सदस्यो को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

होली मिलन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह में गढ़वाल के लोक नृत्य एवं लोक गायकों द्वारा प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक लवली घिल्ड़ियाल एवं साथियों द्वारा श्रीगणेश वन्दना एवं शिव स्तुति से समारोह में उपस्थित अत्थिियों एवं दर्शकों को भक्तिभाव से भर दिया। सामूहिक नृत्य में निलमथा की किरन रावत एवं टीम द्वारा ‘‘ता छुमा ता छुमा’’ मुन्नी देवी एवं टीम द्वारा ‘‘दाजू मि पर्वतो कू वासी’’, गोमतीनगर की दमयन्ती नेगी एवं टीम द्वारा ‘‘ओटुआ बेलना’’, वृन्दावन पी0जी0आई के प्रेम सिंह बिष्ट और महिंद्रा राणा एवं टीम द्वारा होली गीत ‘‘कैन मारी पिचकारी’’, विकास नगर की त्रिलोचनी रावत एवं टीम द्वारा ‘‘राधा पाण्डोवास’’ गीत पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया। एकल गायन में देवेन्द्र सिंह मेहर ने ‘‘पहाड़ो कू रैबासी’’, इंदु थपलियाल ने ‘‘सर वीना पतरोला’’, अनीता चैहान द्वारा ‘‘घुघुती गीत’’, मुन्नी देवी द्वारा ‘‘बसंत बहार माजी दैण फुलासार मांजी ’’ ने एकल गढ़वाली गीत का गायन से कार्यक्रम में समां बाध दिया।

सुषमा नौटियाल के नेतृत्व में गढ़वाली लोक संस्कृति पर आधारित नाटक, पिंकी शर्मा की टीम द्वारा राम जी की निकली सवारी में बाल कलाकारो की झांकी प्रस्तुत की गई। अदिति सजवाण और अविका सजवाण द्वारा पिंगली साड़ी, ज्योति नेगी और दिव्या भंडारी द्वारा होली आई एवं सानवी रावत द्वारा एकल खोई गे छौ झुमकी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में दिनेश तिवारी द्वारा हाथ धोने के सही तरीके कई बीमारियो के बचाने के उपयोग बताये।

कार्यक्रम के दौरान सरोजनी नगर विधायक के प्रतिनिधि रमाशंकर त्रिपाठी, के0 एन0 सिंह एवं समिति के पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय प्रभारीगण, सदस्यगण, मातृशक्ति एवं भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने जय बद्री विशाल के उद्घोष के साथ सभी कलाकारो एवं समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

मंच का संचालन जे0 पी0 डिमरी जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *