लखनऊ। गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति, लखनऊ द्वारा हाईस्कूल एवं इटरमीडिएट वर्ष-2024 की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया एवं ज्येष्ठ माह के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति की ओर से आज ज्येष्ठ माह के शनिवार को निलमथा स्थित सिद्धार्थ पैलेस, लखनऊ में गढवाल समाज के हाईस्कूल एवं इटरमीडिएट वर्ष-2024 की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में सम्मान समारोह किया गया एवं ज्येष्ठ माह के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विवेक नौटियाल, उप शिक्षा निदेशक (शिविर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० संदीप नेगी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी नियामक विष विज्ञान विभाग, भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि हाईस्कूल एवं इटरमीडिएट वर्ष-2024 की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि इसी प्रकार से भविष्य में भी माता पिता एवं देश का नाम रोशन करते रहें। विशिष्ट अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को, उनके गुरुजनों को शुभकामनाएं दी साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों को सफल एवं भव्य आयोजन हेतु साधुवाद दिया। अतिथियों ने कहा कि वें समिति के सामाजिक कार्याेें में तन, मन, धन से समिति का सहयोग करेंगे।
मुख्य अतिथि विवेक नौटियाल, उप शिक्षा निदेशक (शिविर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० संदीप नेगी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी नियामक विष विज्ञान विभाग, भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने मेधावी छात्र-छात्राओं अदिति विष्ट, गुंजन रावत, राशि पोखरियाल, कनिष्क सिंह रावत, रुद्राक्ष सिंह रावत, प्रियांशी खंतवाल, हिमांशी सिंह रावत, कोमल विजल्वाण, कृष्णा सिंह रावत, स्नेहा, रूपाली नेगी, मोहित, शांतनु सिंह नेगी, इशिता सिंह, मोहित सिंह रावत, पीयूष किमोठी, धीरज सिंह एवं रजत विष्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के पश्चात ज्येष्ठ माह के उपलक्ष्य में समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी, द्वारा हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना और भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
समिति के मुख्य संयोजक धर्मवीर सिंह ने समिति के उद्देश्यों एवं समिति द्वारा भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में बताया। समिति केे अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोंजन हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समिति के मुख्य संयोजक धर्मवीर सिंह, जितेन्द्र नेगी, हरि नैथानी, संदीप रावत, गजेन्द्र रावत, दिनेश गुसाई, मोहन रावत, जितेन्द्र नेगी (चाचा), महेन्द्र सजवाण, जगदीश बुटोला, संजय रावत, सुनील नेगी, दिगपाल नेगी, चन्दन विष्ट, किशन पटवाल, मात्तवर चौधरी, पूरन भदोला, विमल तडियाल, राजेन्द्र रावत, विजय चौहान, मंगल सिंह, दिलवर नेगी, रणजीत सिंह, रणवीर विष्ट, सुमन्त नेगी, सुरेन्द्र पन्त, रघुवीर पयाल, महिपाल पंवार, सौरम, शुभम, मन्नु, प्रियांशु, गीताराम धस्माना, दीवान सिंह, ताजेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र नेगी, कुँवर सिंह, दर्पण सिंह, सीता राम भट्ट, प्रेम विष्ट, सुलोचना नेगी, रजनी रावत, किरण रावत, शकुन्तला नैथानी, सम्पति नेगी, सुनिता नेगी, मालती रावत, गणेशी देवी, चांदनी भण्डारी, मुन्नी देवी, जयश्री पोखरियाल, इंदू थपलियाल, सरिता रावत, रेनू असवाल, सुमन ध्यानी, किरन भट्ट, वर्दना असवाल, बबीता बिष्ट, मीना भाटिया, संगीता सजवाण आदि सदस्यों द्वारा भी प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।