पौड़ी। पौड़ी में दो दिवसीय मौन पालन ट्रेनिंग में गुरुवार को किसानों को मौन पालन के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि किस तरह से किसान मौन पालन कर स्वरोजगा से जुड़ सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि बेहद कम लागत में और दूसरा कोई व्यवसाय नहीं है जो माली हालत को मजबूत करता हो। कहा कि इस बार डंडिका शहर बॉक्स की डिमांड भी बढ़ाई गई है। किसानों से विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने की भी उन्होंने अपील की। पौड़ी में नेशनल बी बोर्ड कृषि मंत्रालय के सहयोग से किसानों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें पौड़ी सहित कोट, पाबौ, कल्जीखाल और खिर्सू आदि से किसानों आए। मौन पालन विशेषज्ञ डा.सुरेंद्र सिंह सैनी ने किसानों को बताया कि किस तरह से इस व्यवसाय को किया जा सकता है। उन्होंने शहद बॉक्स, इसके विपणन आदि से जुड़ी सभी जानकारियां दी। ट्रेनिंग कार्यशाला में जिले में शहद उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस मौके पर विनोद कुमार गुसांई हरीश रमोला, डा.प्रियंका, चमन सिंह , अनिल कुमार आदि किसान भी मौजूद रहे।
Related Posts
सीडीओ द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्यायें
- Punam Rawat
- April 30, 2024
- 0