पौड़ी। जिला मुख्यालय में भारतरत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 136 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर डीएम ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में पं. जीबी पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला कार्यालय में उनके जीवनवृत्त पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
भारतरत्न गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंति जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई। डीएम डा. आशीष चौहान समेत स्कूली छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन चरित्र व आजादी में उनके योगदान पर रोशनी डाली। डीएम डा. चौहान ने कहा कि जीबी पंत ने हिंदू कोड बिल को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिससे महिला वर्ग को विशेष अधिकार प्राप्त हुए। साथ ही उन्होंने काशीपुर में प्रेम सभा का गठन किया जिसने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए।
डीएम ने कहा कि भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा नगर में स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत के जन्मस्थल पौड़ी के च्वींचा गांव में हुआ। लिहाजा उनके नाम पर संग्रहालय बनाने के लिए आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, आंदोलनकारी बीरा भंडारी, मनोज रावत, कुलदीप गुसाईं, मेहरबान सिंह, प्रेम चंद्र ध्यानी आदि मौजूद रहे।