अलवर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गुरूवार को अलवर के राजर्षि भृर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में 6 करोड 65 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, विश्वविद्यालय के कुलपति शील संधु और विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में राज्यपाल ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य में इनके समय पर पूरा होने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्रदेश के कल पेश हुए बजट में अलवर में बालिका सैनिक स्कूल खोलने पर खुशी व्यक्त की।