वाराणसी। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में लोकतंत्र के पर्व पर मनीषिगण की भूमिका के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति बीएल शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मतदान एक बहुत बड़ा लोकतंत्र का पर्व है यह हर 5 साल पर आता है इसमें सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही कलराज मिश्र ने संविधान और एक अच्छे नागरिक के मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी बताया।