हल्द्वानी। प्रदेशभर में होने जा रहे खेल महाकुंभ -2023 की शुरुआत हल्द्वानी से होगी। इसका शुभारंभ आज मंगलवार को गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह करीब 11 बजे राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम करेंगे। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग नैनीताल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहेंगीं।
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट करेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया, हल्द्वानी में खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत कुंवरपुर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। अंडर-14, 17, 19 आयु वर्ग की कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, जूडो व कराटे प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगीं। बताया कि प्रदेश भर में न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन होना है।