कल केदारनाथ धाम पहुंचेंगे राज्यपाल

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह 28 सितम्बर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। इस दौरान राज्यपाल केदारपुरी का भ्रमण करेंगे साथ ही बाबा केदार के दर्शन करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जरूरी तैयारी एवं व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 सितम्बर को प्रातः 7:10 बजे जीटीसी हेलीपैड़ देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे। जबकि प्रातः 7:55 बजे केदारनाथ हेलीपैड़ पहुंचेंगे। 7:55 से 9:20 बजे तक का उनका समय आरक्षित है। राज्यपाल 9:30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईटीबीपी हेलीपैड़ मलारी (चमोली) के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए है। राज्यपाल के केदारनाथ धाम में आगमन से विदाई तक के लिए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा को मुख्य कार्यक्रम स्थल हेलीपैड़ तथा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ऑल ओवर मजिस्ट्रेट होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया केदारनाथ में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था करेंगे। केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर के सेक्टर अधिकारी आशीष सिंह कार्यक्रम स्थल प्रभारी, जीएमवीएन क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री भोजन, जलपान व अल्प विश्राम आदि की व्यवस्था देखेंगे। जबकि बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना की व्यवस्था देखेंगे।

लोनिवि सहायक अभियंता अजय थपलियाल, केदारनाथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी को भी व्यवस्थाएं सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *