देहरादून। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में 34 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 13 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक डॉ0 आर के जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, सुनवाई में मजहर नईम नवाब मा० उपाध्यक्षगण, गुलाम मुस्तफा, बरीश असगर अली सन्तोख सिंह नागपाल भा० सदस्यगणों, जे.एस. रावत सचिव, अल्पसंख्यक आयोग एवं शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग उपस्थित रहे। सुनवाई में कु0 सना परवीन पुत्री मोहम्मद रईस अहमद निवासी नियाज गज, अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के शिकायती प्रकरण में कुल सचिव, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल के मा० आयोग के समक्ष उपस्थित न होने, अजीम पुत्र स्व0 नसीम अहमद निवासी अपर बाजार जोशीमठ थाना पोस्ट- जोशीमठ, जिला- चमोली के नगर पालिका परिषद, जोशीमठ में दुकान आवंटित संबंधित शिकायती प्रकरण में उपजिलाधिकारी, जोशीमठ के मा० आयोग में उपस्थित न होने शमशुल हसन पुत्र अता हुसैन निवासी सिरौलीकला, थाना-पुटभट्टा, किच्छा, जिला- ऊधमसिंहनगर के ऋण सबंधी शिकायती प्रकरण में लीड बैंक अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक, ऊधमसिंहनगर व शाखा प्रबन्धक, बैंक ऑफ बडौदा, सिरौलीकला के उपस्थित न होने, सलीम खां पुत्र स्व० मुस्ताक खान निवासी वार्ड नं0-26. सीरगोटिया, रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में नगर आयुक्त, नगर निगम, रूद्रपुर के उपस्थित न होने, वरीश उर्फ राव कालेखा सदस्य उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, निवासी- बहेड़ी, राजपुतान, पोस्ट मौरी तहसील रूड़की हरिद्वार के एन एच विभाग से एन.ओ०सी० जारी न किये जाने संबंधी शिकायत में निदेशक, एन.एच विभाग, रूड़की के उपस्थित न होने के कारण डॉ० आर०के०जैन, माा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसख्यक आयोग द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये, अन्यथा की स्थिति में उक्त संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही हसन अली पुत्र राशीद निवासी ग्राम पुहाना, पो० सालियर, तहसील भगवानपुर हरिद्वार के भैंस की ढेरी हेतु लिये गये ऋण की अदायगी कोरोना काल के कारण समयान्तर्गत न करने तथा वर्तमान में आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय होने के कारण लीड बैंक अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक, हरिद्वार को शिकायतकर्ता की उक्त स्थिति के दृष्टिगत लिये गये ऋण पर लगाये गये ओवर डयूज/ इन्टरेस्ट को माफ करते हुए वनटाइम सटलमेंट योजना का लाभ देते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का हरसम्भव समाधान किये जाने के निर्देश मजहर नईम नवाब, मा० उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये।
इसी प्रकार मेहरवान पुत्र हासिम निवासी ग्राम बोडाहेडी, सहदेवपुर हरिद्वार के विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये जुर्माने की पुनः निर्धारण धनराशि के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता की आर्थिक विपन्नता के दृष्टिगत जुर्माने की धनराशि को कम करते हुए किस्तो के रूप में जमा कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग, खण्ड, ज्वालापुर, हरिद्वार को दिये गये। तनवीर हाशिर, प्रवक्ता रसायन विज्ञान, रा०इका० चिल्हाड़, देहरादून स्थाई निवासी लाल कोठी, चन्द्रबनी निकट वाइल्ड लाइफ कालोनी, मोहब्बेवाला, देहरादून के शिकायती प्रकरण में 20 वर्षों की सेवा दुर्गम क्षेत्र में तथा पत्नी द्वारा 10 वर्ष की सेवा अतिदुर्गम क्षेत्र में पूर्ण किये जाने के उपरान्त भी शिक्षा विभाग द्वारा स्थानान्तरण एक्ट 2017 की धाराओं को अतिक्रमित करते हुए दुर्गम से सुगम के नाम पर प्रार्थी का जनपद देहरादून से 200 किलोमीटर दूर बडखोलू, ब्लॉक कजरीखाल, पौड़ी में किये जाने के सम्बन्ध में मजहर नईम मा० उपाध्यक्ष द्वारा प्रकरण में स्थानान्तरण से पूर्व कॉलेज / विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश निर्देशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, देहरादून को दिये गये। चौधरी गुफरान अहमद, पुत्र स्व० हाजी बरकत अली, निवासी-शंकरपुर, हुकुमतपुर रामपुर सहसपुर, जिला-देहरादून के शिकायती प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को विपक्षी सतपाल धनिया, के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमों की सूची व अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। श्रीमती नसरीन बानो (सेवानिवृत्त) प्र०अ०, रा०प्रा०वि०, चकराता रोड, देहरादून निवासी पत्नी स्व0 अब्दुल जमाल, डी. एस. नेगी कालोनी, तरला आमवाला, पो०ओ०- तपोवन रायपुर रोड देहरादून के शिकायती प्रकरण मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को श्रीमती नसरीन बानों के सेवानिवृत्त के बाद दिये गये 06 माह के सत्र लाभ का पूर्ण ब्यौरा सेवानिवृत्त के बाद जो पद रिक्त हुए उनकी सूची, स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाने के निर्देश मज़हर नईम नवाब, मा० उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून द्वारा दिये गये।