उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी को गंभीरता से लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को इस संबंध में जांच के निर्देश दिये हैं।
डॉक्टर रावत ने उत्तर पुस्तिकाओं का गलत मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों पर दस साल के लिए रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कुलपति को विश्वविद्यालय में स्थाई परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति करने को भी कहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि शैक्षिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।