रुद्रपुर। हिंदू जागरण मंच ने एक अधिकारी पर देहरादून में हो रहे धार्मिक स्थल निर्माण को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला फूंका।
रविवार को मंच के नगर संयोजक राधे राजा के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीडी चौक पर इकट्ठे हुए और पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि देहरादून की एमडीडीए कॉलोनी में धार्मिक स्थल का निर्माण हो रहा है। इसको एमडीडीए का एक अधिकारी संरक्षण दे रहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने उस निर्माण को सील कर एक सप्ताह का समय दिया था। मगर कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में पुतला दहन के बाद 20 सितंबर को सीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
यहां चंद्रपाल मौर्य, सुनील कुमार, संजू कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, चंदन कुमार, अंकित सिंह, अतुल आदि मौजूद रहे।