हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में बुधवार को बास्केटबॉल तथा कबड्डी की विजेता टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रूडकी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी स्पोटेक चैंपियनशिप-2023 में गुरुकुल विवि की बास्केटबॉल तथा कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बनी है। टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं 11000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रति टीम लेकर चैम्पियन बनने पर दिया गया है। विश्वविद्यालय पहुंचने पर दोनों टीमों का कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार और सचिव क्रीडा परिषद डॉ. अजय मलिक ने सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह आदि मौजूद थे।
Related Posts
कोटद्वार में लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी
- Punam Rawat
- July 29, 2023
- 0