ऋषिकेश। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के 13 बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदयीमान छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ। सोमवार को विद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित कर इन बच्चों को सम्मानित किया।
सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय के 13 बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदयीमान छात्रवृत्ति योजना में हुआ है। इनमें 8-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को 1500 प्रतिमाह व 15-23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।
विद्यालय के खेल कोच प्रवीन रावत ने कहा कि एथलेटिक्स में आकाश यादव, अर्जुन त्यागी, रचित कुमार, स्नेहा साहनी, आरुष मंडल, अनवी पंवार, अच्युतम उपाध्याय, खुशी सैनी, अभिषेक त्रिशूलिया, प्रथम कुमार, वालीबॉल में तानिया सिंह, फुटबॉल में कविता साहनी, काव्यांश रमोला का चयन हुआ है। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,व्यायाम शिक्षक विकास नेगी, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।