मसूरी देहरादून मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, एक घायल

देहरादून। देहरादून-मसूरी मार्ग पर झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में चार छात्र और एक छात्रा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। दुर्घटना में घायल दो छात्राओं को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनमें से एक युवती की मौत हो गई, दूसरी छात्रा का इलाज चल रहा है। चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शव खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजे गये। बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे। ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच कुछ लोगों ने मसूरी पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दे दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा। जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी। दो युवतियों की सांसें चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि उनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया। इस तरह मसूरी में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई।

मृतकों में आशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, पता-थाना नागफनी रामलीला मैदान पैरामाउंट एक्सपोर्ट के पास, मुरादाबाद, तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, पता-जे 84 दुर्गा कॉलोनी रुड़की, उम्र 22 वर्ष आईएमएस, अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, पता- शंकरपुर डिम्स कॉलेज गेट के पास 1 सहसपुर, उम्र 22 वर्ष आईएमएस, दिगांश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, पता- फ्लैट नंबर 302 तीसरी मंजिल पेटलवुड्स अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष और हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश्चन्द्र, पता- टाइप 3तक-723 एटीपी कॉलोनी अनपरा सोनभद्र, आयु 24 वर्ष शामिल हैं। घायलों में नयनश्री पुत्री संजय कुमार, पता- 159/3 न्यू विकास एन्क्लेव रोहटा रोड मेरठ, उम्र 24 साल आईएमएस शामिल हैं। इन लोगों की कार फोर्ड एंडेवर का नंबर यूके- 07बीडी-8600 है और ये ग्रे कलर की है। हादसे का शिकार हुए इन लोगों में 3 युवक व 1 युवती आईएमएस यूनिवर्सिटी देहरादून और 1 युवक डीआईटी यूनिवर्सिटी का छात्र है।

आईएमएस कॉलेज के रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने बताया कि ये घटना बेहद दुखद है। जितने भी बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं, वो सभी हमारे यहा पढ़ते थे, लेकिन हॉस्टल में नहीं रहते थे। अपने अपने अरेंजमेंट से बच्चे रहते हैं। हॉस्टल में रहने वाले बच्चे बिना इजाजत के बाहर नहीं जा सकते हैं। जितने भी बच्चे थे वो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *