टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के डहरिया स्थित एक टेंट हाउस में अचानक आग लग गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो गयौ। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का सामान, बाइक और एक पालतू कुत्ता भी जिंदा जल गया।

 बताया जा रहा है कि पार्वती विहार में टेंट हाउस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एमके टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल ने बताया कि आग लगाने से करीब लाखों रुपए की टेंट सामग्री, एक बाइक के साथ पालतू कुत्ता भी जल गया।  बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त टेंट कर्मचारी भी मौके पर थे। जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शरारती तत्वों की ओर से आग लगाने की सूचना सामने आ रही है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

 उन्होंने बताया कि आशंका है कि पास में मौजूद शरारती तत्वों ने आग लगाई होगी। यह आरोपी कथित रूप से स्मैक का सेवन कर रहे थे और लापरवाही से जलती आग वहीं पर छोड़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिन पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि, आगे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *