कोटद्वार। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से गठित विशेषज्ञ टीम द्वारा डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय में एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट के अंतर्गत सभी विभागों का निरीक्षण किया गया। समिति के सदस्य प्रो. जीएस रजवार, प्रो. डीसी नैनवाल एवं प्रो. डीएस नेगी द्वारा प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया गया तथा सभी विभागों को निरीक्षण के पश्चात आवश्यक सुझाव दिए गए। समिति द्वारा आईक्यूएसी कोर्डिनेटर तथा समस्त सदस्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में निर्मित की जा रही चरक मृदा खाद का अनावरण भी किया गया। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार द्वारा सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Posts
नोडल अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की दी जानकारी
- Punam Rawat
- March 31, 2024
- 0
लंबे समय से एक जगह पर डटे कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की मांग
- Punam Rawat
- February 9, 2024
- 0