हल्द्वानी। लोगों के सुख-चैन पर डाका डाल रहे ब्याज माफिया पर प्रशासन ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। डीएम वंदना ने अवैध सूदखोरों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। हल्द्वानी में ब्याज माफिया सक्रिय हैं। वसूली के नाम पर खुलेआम बदमाशी दिखा रहे सूदखोरों के खौफ में कुछ लोग खुदकुशी कर चुके हैं। हाल ही में एक ब्याज माफिया पर पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज किया है। गौलापार, देवलचौड़, लामाचौड़, काठगोदाम, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल समेत तमाम क्षेत्रों में सूदखोर अपना कारोबार बेरोकटोक कर रहे हैं। 10 से 20 प्रतिशत तक ब्याज पर धनराशि देने के बाद ये लोग ब्याज न चुका पाने पर लोगों के घर जाकर उन्हें धमकियां देते हैं। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डीएम वंदना ने गुरुवार को इस मामले में कैंप ऑफिस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि इन दिनों शहर में अपंजीकृत तरीके से ब्याज देने वालों की शिकायत उनके पास आ रही है। जो लोग अवैध तरीके से ब्याज पर पैसा देने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हैड़ाखान और ओखलढूंगा सड़क सुधरेगी: डीएम ने कहा कि आपदा के कारण कई महत्वपूर्ण सड़कों को नुकसान पहुंचा है। ओखलढ़ूंगा क्षेत्र में भंडारपानी-पाटकोट-ओखलढूंगा सड़क आपदा से 25 से 30 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड को इस सड़क को ठीक करने के लिए 27.66 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क के सुधारीकरण के लिए 61.33 लाख रुपये व पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड की फतेहपुर-बेलबसानी सड़क की मरम्मत के लिए भी 24 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। डीएम ने बताया कि आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए करीब 5 करोड़ रुपये से काम कराए जाएंगे।
अवैध पार्किंग पर शिकंजा कसें: डीएम ने कहा कि परिवहन विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई लगातार कर रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वाहनों की फिटनेस लगातार जांचें। बस या निजी वाहनों की अवैध पार्किंग पर भी कार्रवाई करें।