पौड़ी। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांसी स्टेडियम में योगाभ्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मा. डॉ. धन सिंह रावत प्रतिभाग करेंगे।
जनपद स्तर पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस रांसी स्टेडियम पौड़ी में प्रातः 07 बजे से शुरू किया जायेगा। योग दिवस मे अवसर पर मा. मंत्री के अलावा गढ़वाल आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। वहीं पर्यटन विभाग द्वारा योग दिवस के उपलक्ष्य में कंडोलिया मैदान से मांडाखाल तक साइकिल रैली का आयोजन भी किया जायेगा।