गदरपुर से अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर गिरफ्तार

रुद्रपुर।  एसटीएफ ने उत्तराखंड-यूपी की सीमा से लगे कलकत्ती के जंगल में अपने साथियों के साथ अवैध असलाह बनाकर अन्य राज्यों में सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी वचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना गदरपुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शनिवार को पंतनगर स्थित एसटीएफ कार्यालय में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि एक युवक के घर में हथियारों की बड़ी खेप आई है। इस पर एसटीएफ और थाना गदरपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। शुक्रवार देर रात टीम ने ग्राम खुशहालपुर गदरपुर निवासी वचन सिंह पुत्र हुजूर सिंह के घर पर छापा मारा। इस दौरान टीम को उसके घर से 12 बोर की दो देसी पौनिया, 315 बोर के दो तमंचे और 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ। इस पर टीम ने आरोपी वचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है। वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में असलहे बनाकर यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में इनकी सप्लाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *