चमोली। शनिवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को रूक रूक कर दिन भर भारी बारिश होती रही। शनिवार रात की बारिश के बाद जोशीमठ में जगह-जगह भू कटाव शुरू हो गया है। जिससे लोगों में डर है। नुकसान का जानकारी लेने के लिए पालिका की टीम ने नगर के सभी क्षेत्रों का दौरा किया।
ईओ भारत भूषण पंवार ने बताया कि जोशीमठ नगर को शनिवार रात्रि हुई बारिश से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। कहा कि इस बारिश से सिंहधार व सुनील वार्ड में रास्ते, नाली, सुरक्षा दीवारें और रेलिंग कई जगह टूट गई हैं, बताया कि पूरी रिपोर्ट सोमवार को प्रशासन को भेजी जायेगी।
औली में भी भूस्खलन से पेयजल लाइन टूटी: भारी बारिश के कारण औली में चियर लिफ्ट टावर नम्बर दो के निकट भारी भूस्खलन शुरू हो गया है और यहां पर दो बड़े बोल्डर ऊपर से नीचे गिर गए हैं। जिस कारण से यहां पर दी गई सुरक्षा दीवार को खतरा हो गया है। साथ ही इस भूस्खलन से जीएमवीएन की पेयजल लाइन भी टूट गई है।