छोटे-छोटे पार्किंगों हेतु स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें: जिलाधिकारी

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी  ने पार्किंगों के भूमि स्थान/अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्थल चयन आख्या, प्रस्तावित/स्वीकृत पार्किंग परियोजना, निर्मित पार्किंग परियोजना संचालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे पार्किंगों हेतु स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें तथा जो पार्किंग बन चुकी हैं, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर संबंधितों को हेण्डऑवर करें। इसके साथ ही चन्द्रबदनी मंदिर पार्किंग को लेकर डिजायन और इस्टीमेट प्रस्तुत करने तथा खारास्रोत पार्किंग विस्तारीकरण के संबंध में एसडीएम से समन्वय कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।

पी.सी. दुम्का जिला विकास प्राधिकरण टिहरी ने बताया कि बौराड़ी टिहरी, लम्बगांव और खारास्रोत तीन पार्किंगों का कार्य पूर्ण हो चुका है। कैम्पटीफॉल निकट मसूरी में टनल पार्किंग में अनुबन्ध की कार्यवाही गतिमान है, थत्यूड़ मुख्य बाजार पटवारी चौकी के निकट की पार्किंग में कार्य गतिमान है। उन्होंने गजा बाजार पार्किंग, थत्यूड़ बाजार ब्रहमसारी पार्किंग, दनाड़ा पट्टी भरपुर पार्किंग, क्रिया योग आश्रम के नीचे मल्टी लेबल पार्किंग, कुंजापुरी के पास हिण्डोलाखाल पार्किंग, जामणीखाल पार्किंग, देवीप्रयाग कीर्तिनगर पार्किंग, घनसाली तिलवाड़ा मार्ग पार्किंग, नैनबाग में टनल पार्किंग आदि के संबंध में अद्यतन प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया।

बैठक में एडीएम ए.के. पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *