ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने चन्द्रेश्वरनगर में सोहेलदेव महाराज पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने समय अवधि पूर्ण होने के बावजूद कार्य अधूरा होने पर ठेकेदार से नाराजगी जताई। अधिकारियों से जल्द सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण करवाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
मंगलवार को मेयर अनिता ममगाईं ने चंद्रेश्वरनगर स्थित वार्ड नंबर तीन में सोहेल देव महाराजा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी और कार्य अवधि पूर्ण होने के बावजूद अधूरे निर्माण को देख मेयर ने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल मौके पर संबंधित ठेकेदार को तलब कर उनको एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण में हीलहवाली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता को भी निर्देश दिए कि पार्क के कार्य पर नजर रखें। एक सप्ताह के बाद पार्क के निर्माण कार्य की रिपोर्ट उन्हें दें। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मौके पर पार्षद प्रियंका यादव, संजय राजभर, सुजीत यादव, सुभाष ठठेरा, पीयूष गुप्ता, उमाशंकर, नीरज सिंह, दिवाकर मिश्रा, नानपुर शर्मा, विनोद मिश्रा, अरविंद राजभर, सोनू शाह, संजीव कुमार, राजेश राजभर आदि रहे