रुड़की। मंगलौर क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेड़ी की रहने वाली पहलवान अंशिका लोहान ने नेशनल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है। अंशका का स्वर्गीय राजेंद्र पहलवान कुश्ती अखाड़े में स्वागत किया गया।
अखाडे के संरक्षक पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी ने नेहरू स्टेडियम में पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि उनके अखाड़े की महिला खिलाड़ी अंशिका ने 58 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अखाडे का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता बीते सप्ताह मध्य प्रदेश भोपाल में आयोजित हुई थी। जहां पर महिला पहलवान खिलाड़ी अंशिका के पांच राउंड हुए।