प्रदेश में चारधाम यात्रा के प्रति इस वर्ष श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दस मई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 23 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चार धामों में दर्शन और पूजा-अर्चना की है। केदारनाथ यात्रा के लिए अभी तक सबसे अधिक तीर्थयात्री पहुंचे हैं और यहां दर्शन करने वालों का आंकड़ा करीब आठ लाख 80 हजार पहुंच गया है। वहीं, लगभग छह लाख श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री में पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की संख्या आठ लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही चमोली जिले में स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुण्ड साहिब में भी अब तक लगभग 75 हजार श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। इस वर्ष की यात्रा के शुरू होने के बाद से मौसम साफ बना हुआ, जिसके चलते यात्रा सुगम और निर्बाध रूप से जारी है।
Related Posts
उत्तराखंड मेडिकल विश्वविद्यालय ने जारी की अंतिम चयन सूची
- Punam Rawat
- March 10, 2024
- 0