कोटद्वार। कंडी मोटर मार्ग पर पड़ने वाली मालन नदी पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बनाए गए वैकल्पिक ह्यूमपाइप काजवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आज शुक्रवार से इस मार्ग पर भाबर क्षेत्र के लिए भारी वाहनों की आवाजाही आरंभ हो गई है। बतातें चलें कि बीती 13 जुलाई को मालन नदी का पुल टूटने से भाबर क्षेत्र सहित लालढ़ांग तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद थी जिस कारण जशोधरपुर व सिगड्डी स्थित उद्योगों को नुकसान झेलना पड़ रहा था।
लोनिवि अधिशासी अभियंता डी पी सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार से इस मोटर मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन आरंभ हो गया है। इससे भाबर क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।