नैनीताल। नगर पालिका परिक्षेत्र के तहत अब सड़क के किनारे मिट्टी व निर्माण सामग्री के ढे़र मिलने के मामले पर नगर पालिका प्रशासन सख्त हो गया है।
बता दें कि नगर पालिका के ईओ (आईएएस) राहुल आनंद ने इसके लिए बकायदा पालिका अभियंता डीएस मेहरा के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम गठित की है। टीम को नोटिस तथा चालानी कार्यवाही व सामग्री जब्त करने के निर्देश भी दे दिए हैं। काबिले गौर है कि नगर पालिका परिक्षेत्र की विभिन्न सडकों पर अक्सर कट्टों पर मिट्टी के ढे़र पड़े रहते हैं, यही नहीं सडकों पर निर्माण सामग्री भी रहती है।
नगर पालिका के नव नियुक्त ईओ राहुल आनंद ने अभियंता डीएस मेहरा के नेतृत्व में टीम गठित की है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि नगर परिक्षेत्र का निरीक्षण कर सड़कों को मिट्टी व निर्माण सामग्री से मुक्त करें। उक्त सामग्री पाए जाने पर नियमों के तहत जब्ती व अन्य कार्यवाही करें जिसकी वह स्वयं भी मानीटरिंग करेंगे। बता दें कि नैनीताल की परंपरा रही है कि यहां पर रात में लोग कट्टों में मिट्टी तथा अन्य निर्माण सामग्री भरकर इधर-उधर फेंक देते हैं। अब ऐसे करने वाले लोग पालिका प्रशासन के निशाने पर रहेंगे।