श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर के छात्र संघ चुनाव 2023-24 के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, उपाध्यक्ष रूपेश नेगी, सचिव आंचल राणा, सहसचिव आदर्श चौधरी, कोषाध्यक्ष स्वाति, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) चैतन्य कुकरेती, कार्यकारिणी सदस्य (छात्रा प्रतिनिधि) शिवांगी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. बेलवाल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह विवि के हित में निरंतर काम करें। साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से छात्र संघ चुनाव संपन्न होने पर छात्रों, शिक्षकों, पुलिस और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
विवि के अधिष्ठाता छात्रा कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो. महावीर सिंह नेगी ने गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए सभी से अपेक्षा की है कि छात्र हित एवं विवि हित में वह सभी पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। साथ ही विवि में शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ अन्य विभिन्न गतिविधियों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई। उन्होंने छात्र संघ चुनाव में उचित मार्गदर्शन के लिए गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।