अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर जनपद में पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को चौकी प्रभारी जैंती उपनिरीक्षक सुनील कुमार द्वारा ग्राम हाथीखान, गोलीमहर, लमगड़ा में महिला सीएलजी सदस्यों व ग्रामीणों के साथ जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में उपस्थित महिला सीएलजी सदस्यों को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित सभी अपराधों की जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया व गौरा शक्ति की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।
गोष्ठी में वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों की जानकारी देकर बचाव के संबंध में बताया गया। उत्तराखंड पुलिस एप में उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को किरायेदार नहीं रखने व चालानी कार्यवाही की जानकारी दी गई।
गोष्ठी में उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर- 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया।