नई टिहरी। केंद्रीय सफाई आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन का अध्ययन एवं उनके पुनर्वास को लेकर समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सफाई कार्मिकों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिये।
बीते बुधवार को जिला पंचायत सभागार बौराड़ी में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कार्मिकों की दशा एवं दिशा सुधारने को प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में जाकर अध्ययन किया जा रहा है। कहा कि, देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता को लेकर बहुत संवेदनशील है और राजकीय सफाई कर्मचारी आयोग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंभीरता से कार्य कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन का सीधा संबंध सफाई कर्मचारियों से है, अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की तरह उनका भी सम्मान होना चाहिए।
उपाध्यक्ष ने सभी ईओ को सफाई कार्मिकों के आईडी कार्ड बनाने, कार्मिकों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने, सफाई कार्मिकों के लिए सेंटर प्वांईंट पर चेंजिंग रूम तथा वहां पानी एवं शौचालय की उचित व्यवस्था करने तथा कार्मिकों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण को त्रैमासिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को एफ ब्लॉक में आवंटित सरकारी भवन की मरम्मत करवाने, कार्मिकों के एनपीएस कटौती का लेखा-जोखा शेयर करने, जिला चिकित्सालय में तैनात किये जाने वाले सफाई कार्मिकों में पुराने सफाई कार्मिकों को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, एडीएम केके मिश्र, सीएमओ मनु जैन, सीओ टिहरी ओशिन जोशी, सीएमएस अमित रॉय, एसडीएम संदीप कुमार, डीईओ वीके ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, एलडीएम मनीष आदि मौजूद रहे।