अंतर्राष्ट्री य योग दिवस के अवसर पर कल प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ में चीन सीमा से लगे आदि कैलाश क्षेत्र में आयोजित हो रहे योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और योग साधना कर प्रदेश को स्वस्थ रहने का संदेश देंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देहरादून के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में भारतीय वन सेवा और केंद्रीय राज्य वन सेवा अकादमी के प्रशिक्षुओं के साथ योग अभ्यास भी करेंगे। इसी तरह प्रदेश के अन्य हिस्सों में कल अंतर्राष्ट्री य योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदि कैलाश से स्वस्थ्य और निरोगी रहने का संदेश देंगे मुख्यमंत्री धामी
