चम्पावत। बाराकोट पुलिस टीम ने 96 पव्वे देसी शराब के साथ एक को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। बाराकोट चौकी प्रभारी एसआई हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान धनेश्वर राम निवासी बैडाओड़ कनियाना बाराकोट के कब्जे से 96 देसी शराब बरामद हुई।
टीम में कांस्टेबल प्रकाश सिंह और सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।
टनकपुर में 46 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी
टनकपुर। टनकपुर पुलिस ने 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके अलावा तीन स्कूटी सीज की है। तीनआरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने शनिवार देर रात सैलानीगोठ प्रावि के पास चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि बाजार से लौट रहे तीन स्कूटी सवार युवकों को रुकने को कहा। लेकिन तीनों लोग स्कूटी छोड़ कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों स्कूटी से 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। बताया कि तीनों वाहनेां को सीज किया गया है। तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल रमेश कांडपाल, अनिल गुप्ता, आशुतोष कुमार शामिल रहे।