पिथौरागढ़। दारमा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के नहीं होने से यूथ कांग्रेस में आक्रोश है। उनका कहना है कि विद्यालय में बीते एक माह से एक भी शिक्षक नहीं है। इससे बच्चों की पढ़ाई चौपट है। रोजाना बच्चे विद्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन शिक्षक न होने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है।
गुरुवार को युकां अध्यक्ष विक्रम दानू ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दारमा विद्यालय में लंबे समय से शिक्षक विहीन है। पूर्व में विभाग ने दूसरे विद्यालय से शिक्षक की व्यवस्था की, लेकिन कहा कि एक माह से वह शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने में विद्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं। इससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे परेशान हैं। अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। दानू ने कहा कि पूर्व में शासनस्तर से दो शिक्षकों की तैनाती के निर्देश हुए थे, लेकिन किसी ने भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया। उन्होंने शीघ्र ही नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।