देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नथनपुर में हरेला पर्व का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत अकेशिया पब्लिक स्कूल के कक्षा बारह की छात्रा दीक्षा जोशी व सौरभ शाह ने पदमश्री माधुरी बर्थवाल के स्वागत उद्द्बोधन से किया, उसके उपरांत विद्यालय के स्कूल प्रबंधक मनमीत सिंह ढिल्लो एवं प्रधानाचार्या पूजा मारिया व उप प्रधानाचार्या ममता रावत ने पुष्पगुछ देकर पद्मश्री माधुरी बर्थवाल स्वागत किया धाद संस्था कि ओर से सुशील पुरोहित ने सभी अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। जिसमें धाद संस्था के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर हरेला के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया।
इस कार्यक्रम में पदमश्री से सम्मानित माधुरी बर्थवाल ने अपने विचार साझा किये उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी बच्चों में बांटे उन्होंने बच्चों से उत्तराखंड कि संस्कृति को सम्भाल कर रखने का आग्रह किया, उन्होंने उत्तराखंड के लोकगीत भी अपने समूह के साथ प्रस्तुत किये उन्होंने विद्यालय में बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया।
इस उपलक्ष पर धाद संस्था कि ओर से नीना रावत, गणेश उनियाल, साकेत रावत, किशन सिंह, सुरेंदर अमोली, महावीर सिंह रावत शुभम शर्मा, अर्चना ग्वाड़ी और सुदीप जुगरान ने भी अपने विचार साझा किये, विधार्थियों ने सभी वक्ताओं को सुनकर उनसे प्रेरणा ली।