कोटद्वार में 10 व 11 जनवरी को पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प का आयोजन

देहरादून। पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा 10 से 11 जनवरी तक तहसील कोटघ्द्वार, पौड़ी गढ़वाल में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में अनलाइन बुकिंग हेतु जारी किये जायेंगे।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि इस कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक कृपया एक मात्र अधिकृत वेबसाइट या होम पेज देखें।

आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए तहसील कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आवेदन करने से पहले भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *