टीम चैंपियनशिप में पौड़ी पहले स्थान पर

हल्द्वानी। राज्य स्तरीय विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग की टीम चैंपियनशिप पौड़ी जिले के नाम रही है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल में पौड़ी ने ऊधमसिंह नगर को हराया। वहीं, तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने मेजबान नैनीताल को शिकस्त दी। जबकि, एकल वर्ग के मुकाबलों में विजेता बने 30 खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए किया गया।

   शिक्षा विभाग की तीन दिनी प्रतियोगिता हल्द्वानी के बद्रीपुरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई। अंतिम दिन शुक्रवार को अंडर-14 बालिका एकल वर्ग में यूएसनगर की तनुजा ने बागेश्वर की ऊषा व बागेश्वर की मोनिका ने टिहरी की प्रतिभा को हराया। बालक एकल वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज दून के भरत ने अपने ही कॉलेज के निकुंज व पौड़ी के पार्थ भट्ट ने स्पोर्ट्स कॉलेज दून के सूरज को हराया। अंडर-17 बालिका एकल वर्ग में अल्मोड़ा की सलोनी नेगी ने बागेश्वर की ज्योति मेहता व अल्मोड़ा की कल्पना दानू ने देहरादून की संस्कृति को हराया।

    बालक वर्ग में नैनीताल के देव बर्गली ने देहरादून के तरुण पंत व हरिद्वार के शुभम ने पौड़ी के अरुण को हराया। अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में अल्मोड़ा की निकिता ने पिथौरागढ़ के कोमल व अल्मोड़ा की इशिका ने देहरादून की अंशिका रयाल को पराजित किया। बालक वर्ग में यूएसनगर के यासीन ने पौड़ी के सूरज मंडल व पौड़ी के अर्चित धनाई ने पौड़ी के ही रणदीप को हराया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और उत्तराखंड टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

 यहां सह संयोजक हरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला बैडमिंटन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेंद्र भूटियानी, सहायक निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, जानकी कार्की, जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, पूरन सिंह नयाल, मनीष पवार, राहुल पवार, नवीन पांडे, मानस साह, मनोज कुमार, सुरेंद्र अधिकारी, हरगोविंद पाठक, नवीन जोशी, प्रकाश चंद्र, अमित कांडपाल, गोकुल लोहानी, हरीश उपाध्याय, डीएन त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, अंजू जोशी, सीमा कबड्वाल, राजनारायण धामी, भाष्कर कुल्याल, प्रमोद मेहरा, सुनील बिष्ट, जीवन पवार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *