पौड़ी। जिले में भारी बरसात के चलते तीन ब्लाकों में करीब एक दर्जन पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं। जिसमें जयहरीखाल ब्लाक की 5 पेयजल योजनाओं में बांसी, आसनखेत, जाख मल्ला, चुंडई व बेनी -खुबानी क्षतिग्रस्त हैं। दुगडडा ब्लाक की चार पेयजल योजनाएं शामिल हैं। इनमें मंझियाड़ी गांव, दूनी मंडई, धारगांवकूरीखाल व मोहनी पंपिंग योजना शामिल हैं। जबकि नैनीडांडा ब्लाक की भौंन पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात में भी लोगों के हलक सूखे
