जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना युवाओं को रोजगार से जोड़ने में वरदान साबित हो रही है।कुछ करने की इच्छा शक्ति होने के बावजूद बावजूद आर्थिक अभाव के कारण जो युवा अपना रोजगार नहीं कर पाते थे वह अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सहायता प्राप्त रोजगार से जुड़े हैं।
वीओ- जिले की बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत युवाओं को आसानी से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है गोविंद बाग निवासी मोहम्मद रईस ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़े और उन्हें आसानी से लोन उपलब्ध कराया गया उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री की भी तारीफ की। आशीष चौरसिया ने कहा कि वह मुद्रा योजना से सहायता प्राप्त कर अपना टी स्टॉल चला रहे हैं एवं स्वयं रोजगार से जुड़े हैं तथा अन्य लोगों को भी साथ में जोड़ रखे हैं।