महिला के घर में 2.60 करोड़ की चोरी में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

देहरादून। दिल्ली से प्रॉपर्टी बेचकर दून में आकर बसी महिला के घर में पौन तीन करोड़ रुपये की चोरी हो गई। चोरी में पुलिस ने महिला को प्रॉपर्टी दिखा रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल उसका एक साथी फरार है। आरोपी से 2.60 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए हैं। बरामद रकम कोर्ट के आदेश पर महिला को रिलीज की जाएगी।

डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार दोपहर प्रेस वार्ता कर वारदात के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को मीनू गोयल निवासी न्यू डिफेंस कालोनी, विश्वनाथ एन्क्लेव ने रायपुर थाने में घर से करोड़ों रुपये की नगदी और गहने चोरी होने का केस दर्ज कराया था। एसओ रायपुर ने एसएसआई नवीन जोशी, मालदेवता चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाला, एसआई रमन बिष्ट के साथ टीम गठित कर वारदात के करीब 10 किमी एरिया में 250 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। महिला के घर के पास वारदात वाली रात साढ़े आठ बजे एक सफेद रंग की कार आकर रुकी दिखी, जो कुछ देर बाद वापस लौट गई। जांच में यह कार प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी (36) पुत्र लेखपाल निवासी गंगोत्री विहार सहस्रधारा रोड मूल पता तेजपुर फाजलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जिला मेरठ की निकली। जो महिला के संपर्क में पहले से था और उसे कई प्रॉपर्टी दिखा चुका था। पुलिस ने सन्नी को वंसुधरा एन्क्लेव सहस्रधारा रोड से कार समेत गिरफ्तार किया। कार से बीस लाख रुपये नगदी मिली। शेष 2.40 करोड़ रुपये शिप्रा एंक्लेव स्थित हॉस्टल से मिली।

सन्नी ने बताया कि चोरी में उसके साथ यूपी का धीरज भी शामिल था। उसकी तलाश की जा रही है। वारदात से चार दिन पहले उसने धीरज को दून बुला लिया था। चोरी के बाद नगदी का एक बैग देकर उसे घंटाघर के पास छोड़ दिया था। आरोपी घर में लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चुरा ले गया था। महिला के घर में रकम तीन अटैची में थी। दो अटैची की रकम मिली है। तीसरी की नगदी फरार आरोपी के पास है। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज ने 50 हजार और डीआईजी देहरादून ने 25 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की।

बर्थडे पार्टी में गई थी महिला
मीनू गोयल 18 अगस्त की रात घर पर ताला लगाकर बर्थडे पार्टी में मसूरी रोड स्थित रेस्टोरेंट गई थी। इसी दौरान उनके घर से नगदी और गहने चोरी हो गए। रात में मीनू के लौटने पर चोरी का पता चला। डीआईजी ने बताया कि मीनू जिस मकान में रह रही है, वह मकान में भी सन्नी ने ही दिलवाया था। वह जिस बर्थडे पार्टी में गई थी, वहां सन्नी को भी आमंत्रित किया गया था, इसलिए आरोपी को 18 अगस्त की रात मीनू के देर से घर आने की जानकारी पहले से थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *