मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता मिलन कार्यक्रम

टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता मिलन कार्यक्रम‘‘
इस मौके पर 30 फरयादी पहुंचे जनता मिलन कार्यक्रम में आवास दिलाये जाने, बाहरी लोगों के भूमि क्रय करने पर रोक लागाने की मांग तथा पुनर्वास, लोनिवि, स्वास्थ्य, पेयजल, विधुत इत्यादि विभागों से सम्बन्धित समस्यायें व मांग पत्र प्राप्त हुये।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। जनता मिलन कार्यक्रम में सुमनगांव वाण्डाचक जौनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रतनमणि भट्ट द्वारा थत्यूड़-मराड मोटर मार्ग के मरम्मत की मांग तथा प्रार्थी के आन्दोलनकारी सम्बन्धी जांच करने की मांग की गयी जिस पर सीडीओ ने सम्बन्धितों को समयान्तर्गत उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत भेडियाना पट्टी छैजुल जौनपुर के प्रशासक ने ग्राम स्वराज पोर्टल पर चेकर एवं मेकर की डीएससी अपलोड न हेने की कारण पिछले कार्यो का भुगतान तथा बचे हुये कार्यो को कराने सम्बन्धी परेशानियों की शिकायत पर सीडीओ ने डीपीआरओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत त्यालनी की पेयजल पाईप की मरम्मत जिला योजना से कराये जाने हेतु पत्र भेजा जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ग्राम पाटा की रेशमा देवी द्वारा अवगत कराया कि फरवरी माह के अन्त में हुई भारी बारिश से प्रार्थीनी का आवास क्षतिग्रसत हो गया है तथा मुआवजे की मांग की गयी जिस पर एसडीएम टिहरी को आवश्यक कार्यवही करने के निर्देश दिये।  
जनता मिलन कार्यक्रम में सीडीओ ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्रों में संचालित अपनी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि इसका लाभ आमजन मानस को मिल सके। एडीएम ने कहा कि किसी फरियादी को अपनी समस्याओं के सम्बन्ध बार-बार न आने पडे इसलिए कार्य इस तरह से करें कि समस्या का ठोस समाधान हो सके। प्रत्येक विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागीय समस्याओं का समाधान आपने स्तर से भी कर लें।

बैइक में सीडीओ द्वारा जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर में वित्तीय वर्ष के व्यय की जानकारी ली तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है इसलिए जिला सेक्टर एवं राज्य सेक्टर के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यों में तेजी लाने व समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 इस मौके पर एडीएम ए.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *