श्रीनगर गढ़वाल। आइसा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन सिंह असवाल के नेतृत्व में शनिवार देर शाम गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित पुस्तकालय के उप पुस्तकालयाध्यक्ष के समक्ष आक्रोश व्यक्त कर बिड़ला परिसर पुस्तकालय के रीडिंग रूम की तरह चौरास परिसर में भी रविवार को छात्रों के लिए रविवार को रीडिंग रूम खुला रखने की मांग की। छात्रों की मांग पर रीडिंग रूम खुलवाने का नोटिस पुस्तकालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया।
छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल ने बताया कि रीडिंग रूम को रविवार को खुलवाने को लेकर छात्र संगठन आइसा द्वारा चौरास परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, इसके बाद भी प्रशासन द्वारा नोटिस जारी नहीं किया गया। जिसके कारण छात्रों को पुस्तकालय प्रशासन के समक्ष आक्रोश व्यक्त करना पड़ा।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली, आइसा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, नगर सचिव समरवीर रावत, करिश्मा बिष्ट, अतुल रावत, शिवांश चौहान, प्रत्युष सैनी, कौशिक, शरण्या, ज्योति आदि शामिल रहे।