रिखणीखाल। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन पर रिखणीखाल तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी रिखणीखाल शालिनी मौर्य की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 58 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर लिया गया।
तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग से संबंधित थी। उपजिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों का आयोजन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया जाता है। इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे केवल कार्यालयों तक सीमित न रहें, बल्कि क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें, ताकि लोगों को तहसील, ब्लॉक या मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाना और उनके मुद्दों का तत्काल निस्तारण करना है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों से संबंधित शिकायतें स्थानीय लोगों ने तहसील दिवस में रखी हैं उनका निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में स्थानीय लोगों ने डेरियाखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर लग रहे क्रैश बेरियर, तौल्यूडांडा मोटर मार्ग का मुआवजा, रिखणीखाल- किज्वीखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण, ग्राम बडसू में पेयजल की समस्या, क्षेत्र में दूरसंचार, कृषि विभाग से घेरबाड़, बड़खेत में पॉलिटैक्नीक संचालन शुरू करने, राइका सिंधी में पेयजल की समस्या सहित अन्य समस्याएं ग्रामीणों ने रखी। समस्याओं के निराकरण को लेकर उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित गति देते हुए समस्याओं के निस्तारण करने को कहा। जिससे क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
तहसील दिवस में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, खंड विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह कोहली, नायब तहसीलदार मोहित सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप गुसांई सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।