चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन पुराने महिला अस्पताल में कराने के निर्देश दिए हैं। आयुर्वेदिक अस्पताल और ट्रामा सेंटर के संचालन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए।
शनिवार देर शाम डीएम नवनीत पांडेय ने टनकपुर में निरीक्षण के दौरान शारदा कॉलोनी में 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल भवन निर्माण के लिए चयनित भूमि को देखा। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को सभी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने ट्रामा सेंटर भवन के समीप खाली पड़े महिला अस्पताल भवन की मरम्मत कर आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन करने के निर्देश दिए। शारदा घाट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने टनकपुर में प्रस्तावित मीडिया सेंटर और गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान नायब तहसीलदार जगदीश गिरी, सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, जेई वसीम जावेद अली, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ़ मोहमद शाहिद, राजस्व उप निरीक्षक नितिन मंगला और पालिका के अपर सहायक अभियंता लक्ष्मण बोहरा आदि मौजूद रहे।