रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड में भूस्खलन के 9वें दिन भी सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है। शनिवार को खोजबीन दल को घटनास्थल के ठीक नीचे मंदाकिनी नदी के किनारे मलबे की साफ सफाई में दो शब बरामद हुए हैं। खुदाई करने के दौरान शव मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त भी कर दी है।
बीते 3 अगस्त की रात्रि गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप हुए भूस्खलन में 23 लोग लापता हो गए थे। रविवार सुबह से ही पुलिस, आपदा प्रबन्धन दल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, फायर सर्विस द्वारा पर्याप्त उपकरणों के साथ ही सर्च एवं रेस्क्यू श्वान, ड्रोन आदि से शवों की खोजबीन का कार्य जारी है। रेस्क्यू दल को 9वें दिन मंदाकिनी नदी किनारे मलबे की साफ सफाई एवं खुदाई करते हुए दो शव बरामद हुए हैं, जिनकी पुलिस द्वारा शिनाख्त भी कर दी गई है। शवों की पहचान 28 वर्षीय अनीता बोहरा पत्नी अमर बोहरा निवासी चौरा वार्ड नंबर 3 जिला जुमला आंचल करनाली नेपाल और 4 वर्षीय मास्टर जटिल पुत्र अमर बोहरा निवासी चौरा वार्ड नंबर 3 जिला जुमला आंचल करनाली नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला जिला चिकित्सालय भेज दिया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि अब तक कुल 7 शव बरामद हुए हैं। अन्य शवों की खोजबीन का कार्य जारी है।