देहरादून। 22वंे राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में शूटर वर्ल्ड के शूटर्स ने 8 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 20 शूटर्स ने नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। 7 साल के हितांश ने 200 में से 200 अंक लाकर गोल्ड मेडल जीता। 60 ़और 50 प्लस कैटेगरी में सुरेंद्र कौर और राधेश्याम सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता। 10 एम एयर पिस्टल में व्यक्तिगत और टीम में मेडल विनर्स के नाम-अनाहिता, अनुभवी, अंशिका, सुमरिथ, प्रथम, देव, शौयर्, यशस्विनी, व्यक्तिगत और टीम में सिल्वर मेडल जीतने वाले के नाम-आराध्या, कशिश, अंकुर, लक्षित, काव्या,उन्नति,मनजीत, तेजस्विनी ब्रॉन्ज मेडल-मेहुल, कशिश,और अनिका एकेडमिक के 22 शूटर दिल्ली में होने वाले नॉर्थ स्टोन शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। 10 मीटर एयर पिस्टल सर्जन यादव, अभय, सक्षम, मयंक, आराध्या, वैष्णवी, कशिश, अनाहिता, अंशिका, अंकुर, लक्षित, 10 मीटर एयर राइफल मेहुल, अक्षित कुमार, घनश्याम, आरव शर्मा, 50 मीटर पिस्टल काव्या, प्रथम, सुमरिथ, देव, शौर्य अकादमी के कोच अक्षय आनंद ने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 अगस्त से 11 अगस्त के बीच जसपाल राना शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी जिसमें 1700 से अधिक उत्तराखंड के शूटर्स ने प्रतिभा किया था।
Related Posts
संस्कृतभारती का जनपद संस्कृत सम्मेलन सम्पन्न
- Punam Rawat
- November 5, 2023
- 0
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
- Punam Rawat
- September 17, 2024
- 0