श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत स्थापित किए गए स्किल हब केंद्र का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो.ललित कुमार अवस्थी ने किया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में भारत को एक वैश्विक शक्ति और कौशल केंद्र में बदलने की असाधारण क्षमता है। यह कार्यक्रम राज्य के युवाओं को कुशल बनाने बनने और बाजार की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें अपनी क्षमताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप कैरयर पथ चुनने के लिए एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड आस-पास के क्षेत्र में युवाओं के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और यह पहल उस दिशा में उठाए गए कदमों में से एक है। कहा स्किल हब में मेसन कंक्रीट, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, मल्टी स्किल तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल), पीसीबी असेंबली ऑपरेटर और सीएनसी प्रोग्रामर जैसे पांच पाठ्यक्रम अलग-अलग विभागों के तहत संचालित करने का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा श्रीनगर गढ़वाल के आसपास के क्षेत्र से 30 छात्रों के प्रवेश के साथ जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है।
मौके पर प्रभारी कुलसचिव डॉ.धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. सनत अग्रवाल, डॉ. हरिहरन मुथुसामी, डॉ. महीप सिंह, डॉ. विकास कुकशाल आदि मौजूद रहे।