देहरादून। शराब तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने 17 पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को धोरण पुल के पास एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार चालक कार छोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें रखी 17 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की।
थाने लाकर की गयी पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम सागर नेगी पुत्र इंद्र सिंह नेगी निवासी भरवा कैटल थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल , हाल पता देवनागरी रेस्टोरेंट किमाड़ी थाना कैंट देहरादून बताया। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।