राम रतन सिंह कंडारी एवं गुड्डी देवी के बेटे-बहुओं ने धूमधाम से मनायी उनकी शादी की 50वीं वर्षगांठ

पोखड़ा। बच्चे संस्कारवान हों और अपने माता पिता और परिवार का ध्यान रखें यही प्रत्येक माता पिता चाहते हैं। उन बच्चों पर माता पिता को गर्व होता है। ऐसा ही कुछ जिनोरा निवासी श्री राम रतन सिंह कंडारी एवं श्रीमती गुड्डी देवी के बेटे-बहुओं ने उनकी शादी की पच्चासवीं सालगिरह मना कर किया।

पोखड़ा ब्लॉक के सेवानिवृत्त पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य ग्राम – जिनोरा निवासी श्री राम रतन सिंह कंडारी की शादी की 50वीं वर्षगांठ 28.06.2024 को धूमधाम से मनायी गयी। इस स्वर्णिम वर्षगांठ के आयोजन की तैयारी को उनके बेटो, बेटियों और नाती पोतों द्वारा गुप्त रखा गया था। सभी सगे संबधी और रिश्तेदारों भी निमत्रण भेजा गया। श्री राम रतन सिंह कंडारी एवं श्रीमती गुड्डी देवी के अलावा सभी को वर्षगांठ के आयोजन का पता था। 28.06.2024 को सुबह जब घर पर टेंट, हलवाई, पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल-दमो मशकबीन के साथ साथ सगे संबधी और रिश्तेदार आने लगे तो श्री राम रतन सिंह कंडारी एवं श्रीमती गुड्डी देवी अचंभित रह गये। तब उन्हें पता चला कि यह तैयारी उनकी शादी की वर्षगांठ के आयोजन की है।

कार्यक्रम की परिकल्पना उनके बेटे बहु जसवंत और कल्पना द्वारा की गई जिसमे उनके अन्य बेटे-बहू बसंत-कान्त्ती, हेमंत-नीलम, कृष्णा-आरती और बेटी दामाद किरन-धर्मवीर व मीरा-दीपक तथा सभी नाती पोतियों ने सहयोग कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये |

कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः श्री सत्यनारायण भगवान जी की कथा के साथ भजन कीर्तन से शुरू हुआ | शाम ढलते ही रिंग सेरेमनी और जय माला के बाद केक काटा गया | सभी अतिथियों द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर एवं बधाईयाँ दी गई | बड़े दामाद धर्मवीर सिंह द्वारा उनके 50 वर्ष के स्वर्णिम सफ़र का बंश बृक्ष का चित्र भेंट किया गया |

इस दौरान सभी रिश्तेदार ढोल दमो और मशकबीन की धुन पर नृत्य कर झूम उठे | रात्रि भोज के पश्चात पूर्वजो के समय में प्रचलित जोकर नृत्य के कलाकार श्याम लाल एवं टीम द्वारा प्रस्तुति देकर बिलुप्त हो संस्कृति को संजोयने का भी प्रयास किया गया | कार्यक्रम के दौरान सभी करीबी रिश्तेदारों के साथ साथ ग्रामवासी व मित्रगण उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *