सार्वजनिक स्थानों पर करें अलाव की व्यवस्था
पौड़ी। आगामी शीतलहर और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद में शीत लहरी के प्रकोप से बचाव के लिए समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नगर निकायों को असहाय, बेसहारा लोगों की शीत लहरी से सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों (रेलवे/बस स्टेशन, चौराहा, पड़ाव, सराय आदि) पर अलाव की व्यवस्था करने के साथ ही कम्बल वितरण करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही इसकी फोटोग्राफ्स सहित रिपोर्ट आपातकालीन परिचालन केंद्र पौड़ी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था करते हुए वहां पेयजल, विद्युत, शौचालय और आवासीय व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने शीत लहरी व बर्फबारी के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को संवेदनशील व दूरस्थ क्षेत्रों में माह दिसम्बर के पहले सप्ताह तक अनिवार्य रूप से खाद्यान्न और ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति की उचित व्यवस्था व मुख्य चिकित्साधिकारी को पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक औषधियों का भंडार और आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत चिकित्सकों के नाम, सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पालाग्रस्त मार्गो में नियमित रूप से चूने व नमक का छिड़काव करने को कहा। साथ ही बर्फबारी के कारण अवरुद्ध होने वाले मोटर मार्गों की सूची तैयार करते हुये उन मार्गों पर बर्फबारी के दौरान यातायात बहाल किये जाने के लिए आवश्यक मात्रा में जे०सी०बी० मशीन व ऑपरेटरों की तैनाती करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने बर्फबारी के दौरान पर्यटक स्थलों में फंसे यात्रियों के लिए जिला पर्यटन अधिकारी व सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को प्रतिदिन शीतलहर और बर्फबारी के दौरान संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।