रुद्रपुर। एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आगामी 30 एवं 31 अक्टूबर को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक भारत भूषण चुघ ने बताया कि एकल अभियान सुदूरवर्ती ग्रामों के बच्चों को खेलों के प्रति सदेव प्रोत्साहित का इन्हे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा ग्रामीण बच्चों को शिक्षित, संस्कारित करने के साथ साथ उन वनवासी एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण बच्चों को अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से ग्राम, ब्लाक एवं जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक कबड्डी, कुस्ती, ऊचा कूद, लम्बी कूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने एवं राष्ट्र निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण का कार्य सम्पूर्ण भारत के एक लाख से अधिक गांव में कर रहा है। श्री चुघ ने बताया कि इसी क्रम में उत्तराखंड प्रांत के 13 जिले के 3255 गांव के लगभग 104160 बच्चों ने पाए ग्राम स्तर पर, फिर ब्लॉक स्तर पर तत्पश्चात जिला स्तर पर खेलों में प्रतिभाग किया । उनमें से ब्लाक, जिले के पश्चात विजेता लगभग 410 ऐसे बालक बालिका प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह में प्रतिभाग करने 30, 31 अक्टूबर को प्रतिभाग करने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया इस खेल कूद समारोह का शुभारंभ 29 अक्टूबर को सायं 3 बजे गल्ला मंडी विनय बत्रा के प्रतिष्ठान से खेल ज्योति यात्रा से होगा। जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मंजू नाथ टीसी हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यात्रा मार्ग में प्रत्येक सौ मीटर के बाद अलग अलग एथलीट खेल ज्योति थामेंगे। खेल ज्योति को श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थापित किया जाएगा। श्री चुघ ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे खेल कूद का शुभारंभ मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में माधवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एकल अभियान एवं अरविन्द पाण्डेय विधायक गदरपुर व पुर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार व पंकज मिगलानी करेंगे। 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर के अध्यक्ष बिजय भूषण गर्ग, संरक्षक योगेश जिंदल समापन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक विनय बत्रा, सर्व व्यवस्था प्रमुख बल्देव छाबड़ा, उपाध्यक्ष शैली बंसल, ज्योति यात्रा संयोजक कुशल अग्रवाल, सीएसआर प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड संजीत पटेल, सम्भाग संगठन मंत्री कुलवीर सिंह, सम्भाग कार्यालय प्रमुख अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
पुल बहने से फंसे यात्री, हेलीकाप्टर से किया रेस्क्यू
- Punam Rawat
- July 26, 2024
- 0