श्रीनगर गढ़वाल। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल विवि में अलग-अलग स्थानों पर एबीवीपी, जय हो संगठन एवं छात्र संघ पदाधिकारियों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान धरने पर बैठे छात्रों ने सीयूईटी के माध्यम से दिए जाने वाले प्रवेश में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने, मेरिट के आधार पर रिक्त सीटों पर प्रवेश दिए जाने व पीजी कक्षाओं में 5 प्रतिशत वेटेज दिए जाने की मांग की। कहा यदि इन मांगों पर समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो छात्र उग्र आंदोलन को विवश हो जाएंगे। मंगलवार को जय हो संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरनास्थल पर एनटीए, यूजीसी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पुतले बनाकर खड़े कर दिए। कहा उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है।
मौके पर जय हो के सुधांशु थपलियाल, कैवल्य जखमोला, पुनीत अग्रवाल, वीरेंद्र बिष्ट आदि ने यहां पहुंची एडीएम पौड़ी के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को ज्ञापन भी भेजा। कहा विवि प्रशासन, स्थानीय प्रशासन व शिक्षा मंत्रालय उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इधर, विवि के बिड़ला परिसर गेट पर धरने पर बैठे छात्र संघ सचिव सम्राट राणा ने कहा कि छात्र संघ द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है। जिसकी सुध नहीं ली जा रही है। विवि व प्रशासन के इस रवैए के कारण उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
विवि कुलपति सचिवालय गेट पर धरना दे रहे एबीवीपी के संदीप राणा, शाश्वत खंडूड़ी, जसवंत राणा आदि ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने छात्र हित में मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की।